पीएम मोदी 11 दिसंबर को गोवा के मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

0
243

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। जो देश भर में हवाई अड्डों के विकास पर सरकार के महत्वपूर्ण ढंग से ध्यान देने से साफ दिखाई देता है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को गोवा के मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट क उद्घाटन करने वाले हैं। 2014 के बाद से देश में चालू हवाई अड्डों की संख्या 74 से लगभग दोगुनी होकर 140 से अधिक हो गई है। सरकार की योजना अगले 5 वर्षों में 220 हवाई अड्डों को विकसित और संचालित करने की है। गोवा के मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला भी नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही रखी थी। यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा होगा। पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में स्थित है।
मोपा हवाई अड्डा डाबोलिम हवाईअड्डे की तुलना में कई मायने में बहुत उन्नत सुविधाओं से लैस है। डाबोलिम हवाई अड्डे की वर्तमान यात्री क्षमता 8।5 एमपीपीए (प्रति वर्ष मिलियन यात्री) है। मोपा हवाई अड्डे के संचालन में आने के साथ अब कुल यात्री संचालन क्षमता लगभग 13 एमपीपीए हो जाएगी। इसके अलावा पूर्ण विस्तार क्षमता को ध्यान में रखते हुए गोवा में हवाईअड्डों में यात्री क्षमता लगभग 10।5 से 43।5 एमपीपीए तक बढ़ाया जा सकता है। डाबोलिम हवाई अड्डा 15 घरेलू और 6 अंतर्राष्ट्रीय जगहों के लिए सीधी उड़ान सेवा प्रदान करता है। मोपा हवाईअड्डे के जरिए इनकी संख्या बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतर्राष्ट्रीय स्थानों तक हो जाएगी। इसके अलावा डाबोलिम हवाई अड्डे पर रात्रि पार्किंग की सुविधा नहीं थी। मोपा हवाई अड्डे पर रात्रि पार्किंग सुविधा भी है। इसके अलावा, जबकि डाबोलिम में कोई कार्गो टर्मिनल नहीं था, जबकि मोपा हवाईअड्डे में 25,000 मीट्रिक टन की हैंडलिंग क्षमता वाली कार्गो सुविधा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here