नई दिल्ली। यह जानकर किसी को भी हैरानी हो सकती है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है और न उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद कोई संपत्ति खरीदी है। यही नहीं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अन्य नेताओं की तरह शेयर बाजार में कोई पैसा निवेश नहीं कर रखा है।
इस आशय की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोगों के बारे में अधिक पारदर्शिता लाने व वित्तीय वर्ष के अंत में केंद्रीय मंत्रियों द्वारा स्वेच्छा से अपनी संपत्तियों का ब्यौरा सार्वजनिक करने की व्यवस्था दी गई थी। जिसके तहत पीएम मोदी ने अपनी संपत्तियों की जानकारी देते हुए बताया है कि बीते एक साल में उनकी संपत्ति में 22 लाख की बढ़ोतरी हुई है।
जानकारी के अनुसार मोदी के पास इस वक्त 3.07 करोड़ की कुल संपत्ति है जो बीते वित्त वर्ष में 2.85 करोड़ थी। उनके द्वारा बताया गया कि उनके पास 8.9 राष्ट्रीय बचत के रूप में है तथा 1.5 लाख का जीवन बीमा है। वहीं उनकी सावधि जमा में 1.86 करोड़ है उनके पास 1.48 लाख की कीमत की सोने की चार अंगूठियां है। प्रधानमंत्री मोदी के पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है और उनका शेयर बाजार में कोई पैसा नहीं लगा है प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होनेें कोई संपत्ति नहीं खरीदी है।