चरस, गांजा व दो लाख 78 हजार की नगदी के साथ एक गिरफ्तार

0
389

उधमसिंह नगर। पुलिस ने चरस, गांजा व दो लाख 78 हजार की नगदी के साथ एक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पुलिस द्वारा नशे कारोबार करने वाले व्यक्ति के सम्बन्ध मे निरन्तर सूचना एकत्रित की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में थाना दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा ठाकुर सरकार पुत्र महेन्द्र सरकार निवासी वार्ड न.5 थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चरस कुल 130 ग्राम तथा गांजा 5.685 किलो ग्राम तथा कुल 2,78,000 रुपये (दो लाख अठहत्तर हजार रुपये) और एक पेटी में 560 पीस ब्रदर कोगो कम्पनी का गांजा पीने का पेपर बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। आरोपी से नशे की सामग्री क्रय किये जाने के स्रोतो के सम्बन्ध मे भी जानकारी की जा रही है। थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध अभियान चलाकर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त आरोपी जिसके द्वारा युवाओ एवं किशोरों को नशे की सामग्री उपलब्ध कराकर नशे की प्रवृत्ति को बढावा दिया जा रहा था। इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here