12 लाख तक की कमाई पर अब जीरो टैक्स

0
460


नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 संसद में पेश कर दिया। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया। मोदी सरकार के बजट में गरीबी, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस किया गया। इनकम टैक्स को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा की । 12 लाख रुपये तक अब नहीं लगेगा कोई टैक्स। भारत में इनकम टैक्स की दरें समय के साथ बदलती रही हैं, जो आर्थिक विकास और जनसंख्या की आवश्यकताओं के अनुसार होती हैं। इन दरों में वृद्धि या कमी का सीधा प्रभाव आम जनता पर पड़ता है, जिससे यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि टैक्स प्रणाली सभी वर्गों के लिए न्यायसंगत हो।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है। यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत किया गया है। इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना होता था। स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75,000 रुपये ही रखा गया है। इसके साथ ही नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया। उन्होंने कहा न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा।
नए इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार, अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। यह एक बड़ा कदम है, जो मध्यम वर्ग के करदाताओं को सीधे लाभ पहुंचाएगा। नए स्लैब में निम्नलिखित दरें लागू होंगी: 4 लाख रुपये तक: 0% टैक्स। 4 लाख से 8 लाख रुपये तक: 5% टैक्स। 8 लाख से 12 लाख रुपये तक: 10% टैक्स। 12 लाख से 16 लाख रुपये तक: 15% टैक्स। 16 लाख से। 20 लाख रुपये तक: 20% टैक्स। 20 लाख से 24 लाख रुपये से तक: 25% टैक्स। 24 लाख से ऊपर: 30% टैक्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here