हरिद्वार। नोटों की कांवड़ लेकर धर्मनगरी में शिवभक्त कांवड़िया पहुंचे। मुख्य आकृषण का केन्द्र रहे नोटों की यह कांवड़ सौ सौ के नोटों से बनायी गयी है जिसमें कुल एक लाख तीस हजार के नोट लगाये जाने की बात कही जा रही है।
शिव भक्त कांवड़ियंा अपनी मनोकामनाएं लेकर धर्म नगरी में पहुंच रहे हैं। नोटों से बनी दिव्य भव्य कावड़ बनाने वाले कावड़िए दिल्ली से धर्म नगरी हरिद्वार पहुंचे। राहुल मीणा,सागर राणा , रवि राणा,सुमित राणा ने कहा कि भगवान शिव भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न हो जाते हैं। श्रावण मास में प्रतिवर्ष दिल्ली से भारी संख्या में कांवड़ियें शिव की नगरी में पहुंचते हैं।
नोटों की कांवड़ लाने वाले राहुल मीणा ने कहा कि हरिद्वार पुलिस प्रशासन शिवभक्त कावड़ियों का भरपूर सहयोग कर रहा है। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ रही है।भगवान शिव का गुणगान करते हुए दिल्ली के कावड़िए रवाना हुए। नोटों की कावड़ देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।