देहरादून। मसूरी रोड पर किये गये अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आज प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध अतिक्रमण, एवं खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने—अपने क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के दिशा निर्देशन के अनुपालन में आज मसूरी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम के साथ कार्यवाही की गयी और यहंा सख्ती से अतिक्रमण हटाया गया है।