तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से मां—बेटे की मौत, एक घायल

0
370

नैनीताल। रामपुर रोड के बेलबाबा के नजदीक देर रात तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार मां—बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क दुर्घटना का यह हादसा देर रात 2 से 3 बजे के बीच सामने आया है। जिसकी गूंज से आस—पास के लोग जाग गए। उन्होंने देखा कि दुर्घटनाग्रस्त कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसमें सवार लोग खून से लथपथ पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इधर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने बताया कि हादसे मेंंंं एक महिला और उसके बेटे की मौत हुई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसे का कारण तेज रफ्तार मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here