अश्लील रील बनाना पड़ा युवक— युवतियों को भारी, पांच गिरफ्तार

0
424

हरिद्वार। गंगनहर में अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बनाना दो युवतियों सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ मुकदकमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज धनौरी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक—ंयुवतियंा इंस्टाग्राम पर रील्स के लिए हरिद्वार के विभिन्न घाटों एवं धनौरी गंगनहर में लोहे के पुल में अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बना रहे है और एक दूसरे को नहर में धक्का देकर गिराने व बचाने के कंटेंट बना रहे है। जिस के कारण वहा से गुजरने वाले लज्जित हो रहे है। दूसरी ओर नहर में कूदने के स्टंट से जान का खतरा भी बना हुआ है। जिससे देखने वाले लोगो पर गलत प्रभाव पड़ रहा हैं। पुलिस ने गंगनहर में अश्लील एवं स्टंट करते हुए तीन युवक और दो युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला और पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि साहब इस प्रकार की अश्लील एवं स्टंट की रील में लाइक व व्यूज ज्यादा आते है और फॉलोवर्स जल्दी बढ़ते हैं। पुलिस ने पकड़े गए युवक युवतियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और न्यायालय पेश किया गया है। आरोपियों के नाम सचिन जायसवाल पुत्र पलटू राम निवासी ग्राम रहमतपुर थाना कलियर, अनस पुत्र जमशेद निवासी अकबरपुर ढाढ़ेकी, मंगलौर, निरंजन पुत्र कविलाश निवासी सिसवन, जिला सिवान, बिहार बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here