हरिद्वार। नाबालिग बच्चे से यौन उत्पीड़न मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 5 मार्च को मौ. असलम पुत्र मौ. असगर निवासी ग्राम मरगूबपुर दीदाहेडी द्वारा थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया गया था कि युसुफ नाम के एक व्यक्ति द्वारा उनके नाबालिग पुत्र के साथ यौन उत्पीडन कर जान से मारने की धमकी दी गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी, लेकिन आरोपी फरार होने में सफल रहा। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस ने अथक प्रयासों के बाद आरोपी को आज सुबह बहादराबाद रुडकी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है।