नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

0
132

देहरादून। नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना डोईवाला पर डोईवाला निवासी एक महिला ने अज्ञात युवक द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को घर से बहला—फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। अपहृता की सकुशल बरामदगी तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी हेतु सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस—पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया साथ ही नाबालिक युवती के दोस्तों व अन्य परिचितों से जानकारी की गई तो राजन साहनी नाम के युवक द्वारा नाबलिग पुत्री का अपहरण किया जाना प्रकाश मे आया। पुलिस टीम द्वारा अपहृता की बरामदगी व आरोपी की तलाश मे लगातार उसके सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गयी, पर आरोपी लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों सेे पुलिस टीम द्वारा ग्राम खरावड़, जिला रोहतक, हरियाणा से नाबालिक युवती का अपहरण करने वाले राजन साहनी पुत्र स्व. किशोरी साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, को गिरफ्तार करते हुए उस के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया। पूछताछ में नाबालिक युवती ने आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की बात बताई गई।ाा पुलिस ने दुष्कर्म व पोक्सों की धारा बढाते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here