चुनाव आयोग ने किया चुनाव कार्यक्रम घोषित
नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की तीन और उड़ीसा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर उपचुनाव 30 सितंबर को होगा तथा मतगणना 3 अक्टूबर को होगी।
पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए यह खबर अत्यंत राहत देय है क्योंकि वह नंदीग्राम विधानसभा सीट पर सुभेन्द्र अधिकारी के खिलाफ चुनाव हार गई थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका 6 माह के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेना जरूरी है।
उल्लेखनीय बात यह है कि चुनाव आयोग द्वारा पश्चिमी बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट सहित तीन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध और संवैधानिक जरूरत के मद्देनजर ही किया गया है।
30 सितंबर को जिन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है उसमें पश्चिम बंगाल की भवानीपुर, शमशेरगंज वाह जांशीपुर सीट है तथा उड़ीसा की पिपली सीट शामिल है। यूं तो अभी 130 विधानसभा व 3 संसदीय सीटों पर उपचुनाव होना था लेकिन कोविड के कारण अभी सिर्फ 4 सीटों पर चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 213 सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत मिला था तथा भाजपा को 294 सीटों में से 72 सीटें ही मिल सकी थी। 213 सीटों पर जीत के बाद भी ममता बनर्जी चुनाव हार गई थीै मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके चुनाव लड़ने को लेकर कई तरह की चर्चाएं थी जिन पर अब विराम लग जाएगा।