मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के पिता अनिल अरोड़ा ने कथित तौर पर जान दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका के पिता ने छत की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी है। घटना सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुसाइड की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। पुलिस पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मलाइका अरोड़ा पुणे से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं। वहीं अरबाज खान घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने आज सुबह करीब 9 बजे के आसपास बांद्रा स्थित बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई है। उनकी मौत की वजह का खुलासा फिलहाल अभी नहीं हुआ है। इस दुखद खबर से पूरी अरोड़ा फैमिली सदमे में है। वहीं इस मुश्किल घड़ी में एक्टर अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचे हैं। उनके अलावा घटनास्थल पर सीनियर इंस्पेक्टर मराठे और डीसीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे है।