महेंद्र भटृ का कांग्रेस नेताओं को खुला ऑफर, भाजपा में आओ विधायक बनाने की गारंटी

0
391

  • ईडी व सीबीआई का डर दिखाकर किसी को भी भाजपा में बुला सकते हैंः कांग्रेस

देहरादून। अभी तक आपने इस चुनावी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में यह जरूर सुना होगा कि यह मोदी की गारंटी है। लेकिन उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी कांग्रेस नेताओं को ऐसी ही गारंटी दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को खुला ऑफर दिया है कि भाजपा की सदस्यता लो हम आपको टिकट भी देंगे और चुनाव जीता कर विधायक भी बनाएंगे।
भले ही चुनाव से पूर्व विपक्षी खेमो को कमजोर करने के लिए भाजपा विपक्षी दलों के नेताओं को भाजपा के पाले में खींचने की रणनीति पर काम करती आई हो लेकिन यह पहला मौका है जब भाजपा के किसी नेता द्वारा विपक्ष कांग्रेस को इस तरह का खुला ऑफर दिया गया हो कि भाजपा ज्वाइन करने वाले नेता को सिर्फ बीजेपी का टिकट ही नहीं दिया जाएगा बल्कि उसे चुनाव में जीत दिला कर विधायक बनाने तक की गारंटी दी गई है। वरना टिकट देने का काम तो भाजपा हाई कमान का ही है जैसी बातें ही कही जाती रही हैं। तब क्या राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद अब भाजपा हाई कमान द्वारा टिकट बांटने का अधिकार भी भटृ को ही दे दिया है।
भटृ के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह का कहना है कि भटृ पहली—पहली बार प्रदेश अध्यक्ष बने हैं और पहली बार सांसद बने हैं इसलिए कुछ ज्यादा ही जोश में है। जो कांग्रेस नेता पहले ही भाजपा में चले गए हैं उन्हें ही वह टिकट देकर विधायक बना ले उनके लिए वही काफी होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की यही तो खासियत है कि वह जो कहती है वह करती नहीं है और जो करती है वह कहती नहीं है। भटृ के इस बयान पर करन माहरा ने कहा है कि कांग्रेस का कोई नेता तो भाजपा में जाने वाला है नहीं। भाजपा के पास सीबीआई और ईडी जरूर है वह जिस नेता को भी कांग्रेस से भाजपा में बुलाना चाहते हैं उनके घर में ईडी और सीबीआई भेज देते हैं। हो सकता है जेल जाने के डर से कोई नेता भाजपा में शामिल हो जाए। क्योंकि भाजपा के पास इसके सिवाय और कोई तो काम रह नहीं गया है। नेताओं को ईडी और सीबीआई का डर दिखाओ और भाजपा में बुलाओ, या फिर चंदा उगाहो। उल्लेखनीय है कि 28 फरवरी को जेपी नड्डा उत्तराखंड आ रहे हैं भाजपा पहले से ही प्रचार करती रही है कि कई कांग्रेसी नेता उसके संपर्क में है जिनकी वह भाजपा में ज्वॉइनिंग करा सकती है। लेकिन इन चर्चाओं के बीच यह पता नहीं चल रहा है कि कौन—कौन भाजपा में जा सकता है। कुछ लोगों की जुबान पर डा. हरक सिंह रावत का नाम भी है लेकिन ईडी ने उन्हें 29 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया हुआ है। यह 28 को ही पता चलेगा कि भटृ सिर्फ शगुफे बाजी कर रहे हैं या फिर उनकी बात में कुछ दम भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here