हीरा व्यापारी के स्टाफ से करोड़ों की लूट का खुलासा, पांच गिरफ्तार

0
345

सहारनपुर। मेरठ के बड़े डायमंड कारोबारी के स्टाफ से सहारनपुर जिले के नांगल क्षेत्र में लूटपाट का खुलासा करते हुए पुलिस मात्र कुछ ही घंटो में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की इस घटना में कारोबारी के कर्मचारी भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार कारोबारी ऑर्डर पर आभूषण बनाने का काम करता है, और देर रात 9 बजे के करीब उनका स्टाफ सहारनपुर में आभूषणों की डीलीवरी देने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि नागल क्षेत्र में दो पल्सर सवार एवं दो अपाचे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर आभूषण लूट लिये।
पुलिस के अनुसार थाना नागल के अंतर्गत एक व्यत्तिQ सत्यम शर्मा के द्वारा अपने मालिक जो मेरठ में डायमंड ज्वेलरी का काम करते हैं , के माध्यम से सूचना दी गई थी कि वो और उसके साथ एक ड्राइवर तरुण सैनी अंबाला से सहारनपुर होते हुए मेरठ जा रहे थे। उनके पास डायमंड की ज्वैलरी जो उनके मालिक अन्य सराफ को बेचने हेतु लेकर भेजते हैं ,रास्ते में 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा कार को रोककर लूट ली गई है। दोनों के हल्की चोट भी लगी हुई थी। कार के दोनो तरफ के शीशे टूटे हुए थे और आगे की तरफ भी डंडे से चोट के निशान कार पर थे। पुलिस टीम द्वारा दोनों के बयानों में अंतर्विरोध और सख्ती से पूछने पर दोनों द्वारा घटना स्वयं कारित किया जाना बताया। डायमंड ज्वैलरी वाला बैग अपने साले को जो मेरठ में रहता है, उसके पास होना बताया है। पुलिस टीम द्वारा तीनों को ही मेरठ से हिरासत में लिया गया है। इनके पास से संपूर्ण समान जिसमें 36 हार,20 ब्रेसलेट, 52 अंगूठी और 7 कंगन,पेंडेंट 32 ,अंगूठी 153 ,कान के टॉप 73,मंगलसूत्र 42 बरामद किए गए हैं। घटना में शामिल लोगों के नाम सत्यम शर्मा (सराफ का कर्मचारी), तरुण सैनी (कार चालक), हिमांशु उर्फ डिंपी पुत्र चंद्रशेखर, प्रिंस पुत्र करण सिंह व कमरपाल पुत्र गंगादास बताये जा रहे है। उन्होने बताया कि उन लोगो द्वारा ही सराफ की डायमंड ज्वेलरी को हड़पने के उद्देश्य से लूट की घटना बनायी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here