नई दिल्ली । आतंकी ओसामा बिन लादेन को आदर्श मानने वाले पावर कॉर्पोरेशन के एसडीओ नवाबगंज रविंद्र प्रकाश गौतम को सस्पेंड कर दिया गया है। आतंकी लादेन को अपना गुरु मानते हुए अधिकारी ने उसकी तस्वीर तक अपने कार्यालय में भी लगा रखी थी। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। मंगलवार को जब अधिकारी के दफ्तर में लगी लादेन की फोटो वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। आतंकी की तस्वीर के साथ एसडीओ ने श्रदेय ओसामा बिन लादेन विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता भी लिखा हुआ है, और तस्वीर के नीचे उनका खुद का नाम भी लिखा था।
तस्वीरें वायरल होने के बाद मामला जब शासन तक पहुंचा तो एसडीओ को सस्पेंड कर दिया गया। डीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने बुधवार को यह कार्रवाई की है। इससे पहले प्रबंध निदेशक ने पूरे मामले की जानकारी के लिए अधीक्षण अभियंता को आगरा बुलाया। 10 अगस्त 2021 को मुख्य अभियंता कार्यालय कानपुर से फर्रुखाबाद आकर रविन्द्र ने एसडीओ नवाबगंज का कार्यभार संभाला था। वह 403 हाता रामदास (बगिया), सदर बाजार, कैंट लखनऊ के निवासी हैं। शहर के रेलवे रोड क्षेत्र में उन्होंने किराये का मकान ले रखा है। यहीं से वह नवाबगंज कार्यालय जाते थे। एक विभागीय अफसर ने बताया कि उनके दफ्तर आने जाने का कोई समय तय नही है। विभागीय अफसरों से टकराव बना रहता है। इतना ही नहीं विभाग में उनकी छवि बात-बात पर झगड़ा करके एफआईआर की धमकी देने वाले व्यक्ति के रूप में है। ऐसे में उनके द्वारा ओसामा बिन लादेन का फोटो लगाना अन्य अधिकारियों के लिए हैरत की बात नहीं थी।