जम्मू । कश्मीर घाटी से 48 घंटे के अंदर टारगेट किलिंग का दूसरा मामला सामने आया है। एक बार फिर आतंकियों द्वारा हिन्दू को निशाना बनाया गया है। आज आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बैंक मैनेजर विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे। इससे पहले आतंकियों ने सांबा जिले में हिन्दू महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। विजय कुमार कुलगाम के मोहनपोरा में इलाकी देहाती बैंक मे तैनात थे। आज सुबह आतंकी बैंक में घुसे और बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घाटी में आतंकी लगातार हिन्दू नागरिक और सरकारी कर्मचारियों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। हाल ही में हिन्दू टीचर और कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या को लेकर कश्मीर में विरोध प्रदर्शन हुए। घाटी में लगातार हिन्दुओं पर हो रहे हमले को लेकर लोगों में भय का माहौल है।