कश्मीरी पंडित का हत्यारा आतंकी मुठभेड़ में मारा गया

0
265


जम्मू। सुरक्षाबलों के साथ अवंतिपोरा में मुठभेड़ में टीआरएफ का आतंकवादी ढेर हुआ है। कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के रहने वाले आकिब मुश्ताक भट के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आकिब ने ही रविवार को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की थी। टीआरएफ में शामिल होने से पहले वह आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए काम करता था। इससे पहले सोमवार रात पुलवामा जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलवामा के पदगामपुर इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया। अधिकारी के मुताबिक, छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान भी घायल हो गए।
सोमवार को ही कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने पुलवामा का दौरा कर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बता दें कि रविवार को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या उस समय कर दी गई जब वह स्थानीय बाजार जा रहे थे। सेना के ऑपरेशन ‘ऑल आउट’ से घबराए आतंकवादी अब निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने लगे हैं। पिछले समय में उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं एवं दूसरे राज्यों के लोगों की हत्या की है। कश्मीर के बडगाम जिले में पिछले साल 12 मई को राहुल भट की उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि पेशे से शिक्षिका रजनी को पिछले साल 31 मई को कश्मीर के कुलगाम जिले में गोली मार दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here