श्रीनगर। कश्मीर में बिगड़ते हालात और टारगेट किलिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच सरकारी कर्मचारियों का पलायन जारी है। जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में सरकारी सेवाओं में शामिल लोग घाटी छोड़ रहे है। बताया जा रहा है कि इन लोगों में अधिकांश अल्पसंख्यक समुदाय से है। खबरों के मुताबिक कुलगाम और बडगाम में रहने वाले अल्पसंख्यक सरकारी कर्मचारी घाटी छोड़कर जम्मू क्षेत्र की ओर आ रहे है। बता दें कि पिछले कई दिनों से कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। आतंकी चुन चुन कर राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले हिंदुओं को निशाना बना रहे है। बताया जा रहा है कि आतंकी पिछले 26 दिन में 10 लोगों की हत्या कर चुके है। बता दें कि कश्मीर में आतंकियों का आम नागरिकों को निशाना बनाना लगातार जारी है। कल कुलगाम में एक आतंकी ने बैंक मैनेजेर की गोली मारकर हत्या कर दी। इसी बीच हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियों भी सामने आ गया है। जिसमें हाथ में एक थैला लेकर एक शख्स बैंक के अंदर दाखिल होता है। सबसे पहले वो आस-पास देखता है फिर थेले से बंदूक निकालकर सामने खड़े बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर देता है। गौरतलब है कि कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। आतंकी लगातार दूसरे प्रदेश से आए लोगों और विशेषकर कश्मीर में रह रहे हिंदुओं को निशाना बना रहे है।