नैनीताल। कालाडूंगी क्षेत्र में कलयुगी पिता द्वारा अपनी ही सोये हुए बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें पुत्र के गम्भीर घायल होने पर उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना कालाढूंगी के चकलुवा के विदरामपुर की है। जानकारी के अनुसार चकलुवा के विदरामपुर निवासी नरेंद्र प्रसाद ने घर में सो रहे अपने पुत्र अनिल प्रसाद पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। हादसे में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता नरेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार नरेंद्र प्रसाद पुत्र स्व. मलख राम नशे का आदी है और मामूली गृह क्लेश के चलते उसने अपने ही बेटे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जबकि आरोपी नरेंद्र प्रसाद के खिलाफ मुकदमा कर लिया गया है।