पण्डित के मना करने पर जबरन उठाकर ले जाते पकडे
देहरादून। नाबालिग से बाल विवाह करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने दो सहयोगियो व नाबालिग की मां के साथ गिरफ्तार कर लिया। मन्दिर के पण्डित ने बाल विवाह कराने से मना करने पर आरोपी जबरन गले में माला डालकर नाबालिग को भगाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस शांतिनगर निवासी ने श्यामपुर थाने में सूचना देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग भतीजी उम्र 14 वर्ष का उसकी मां के द्वारा मनसा देवी मंदिर में कपिल निवासी हस्तिनापुर मेरठ के साथ कपिल के सहयोगियों की मौजूदगी में बाल विवाह कराया जा रहा है जिसकी सूचना उसके द्वारा चाइल्डलाइन देहरादून और महिला बाल विकास परियोजना की टीम को भी दी गई है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को साथ लेकर पुलिस फोर्स मनसा देवी मंदिर ग्राम मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश पहुंचे तो जानकारी प्राप्त हुई की मंदिर के पुजारी द्वारा नाबालिक होने के कारण शादी कराने से मना कर दिया गया था जिसके पश्चात कपिल उपरोक्त द्वारा जबरदस्ती नाबालिक के गले में फूलों की माला डालकर अपने सहयोगियों के साथ ऑल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 15 डी एम 2101में बैठकर मेरठ ले जा रहा है। जानकारी होने के पश्चात पुलिस फोर्स के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाकर वाहन उपरोक्त को चाइल्ड लाइन एवं महिला बाल विकास परियोजना की टीम की मौजूदगी में श्यामपुर फाटक के पास रोक लिया गया।
जिसके पश्चात शिकायतकर्ता के द्वारा कोतवाली में दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध धारा—3/9/11 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम—2006 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी कपिल कुमार पुत्र महेन्द्र सिह निवासी आरके कालोनी बंगाली बाजार हस्तिनापुर मेरठ उसके सहयोगी जीजा नकुल पुत्र सुखपाल सिंह निवासी फूल का झाड थाना जानी जनपद मेरठ तथा बाल विवाह कराने वाली नाबालिक की मां तथा उसका सहयोग करने वाले दीपक पुत्र मक्खन लाल निवासी गली नम्बर—4 शांतिनगर ऋषिकेश को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
आर्थिक तंगी के चलते करा रही थी बाल विवाह
नाबालिग की बुआ ने दी थी पुलिस को सूचना
देहरादून। पुलिस ने नाबालिग का विवाह कराने के प्रयास में नाबालिग की मां सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग के पिता की मौत हो जाने के कारण घर के हालात सही नहीं थे किशोरी का भाई भी मजदूरी करके अपने परिवार का पेट भर रहा था। जिसके चलते उसकी मां ने बेटी का विवाह कराने का मन बना लिया। उसने शांतिनगर निवासी दीपक के सहयोग से मेरठ निवासी कपिल से सम्पर्क कर अपनी बेटी का उससे विवाह कराने का मन बना लिया था लेकिन बच्ची की उम्र कम होने पर मन्दिर के पण्डित के द्वारा मना करने व नाबालिग की बुआ की तत्परता के चलते वह अपने मक्सद में कामयाब नहीं हो सके थे और पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया।