ज्वैलर्स की दुकान लूटने वाला 1 लाख का इनामी मुठभेड़ में ढेर

0
181

सुल्तानपुर। भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती डालने वाले गैंग के मुख्य आरोपियों में से एक लाख का इनामी बदमाश मंगेश यादव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ सुल्तानपुर के कोतवाली देहात के मिसिरपुर पुरैना इलाके में हुई। जहां एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी डकैत मंगेश यादव मार गिराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान मंगेश यादव गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद घायल बदमाश को सीएचसी भधइयां में इलाज के लिए भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मुठभेड़ के दौरान पुलिस को मौके से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, एक बाइक और लूटे गए जेवर बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि मारे गया बदमाश मंगेश यादव जौनपुर का रहने वाला था और उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज थे। बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती डाली गई थी। मंगेश यादव इस वारदात में भी शामिल था।
बता दें कि बीते बुधवार रात एडीजी लखनऊ जोन एसबी शिरोडकर ने सभी आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी थी। सुल्तानपुर देहात कोतवाली पुलिस इन सभी फरार चल रहे इनामी बदमाशों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। आज सुबह सुल्तानपुर देहात कोतवाली के मिसिरपुर पुरैना गांव के पास एसटीएफ के साथ पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी, जिसे घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि बीते 28 अगस्त को बदमाशों ने सुल्तानपुर के भारत ज्वेलर्स के यहां डेढ़ करोड़ की डकैती डाली थी। घटना के बाद से ही पुलिस और यूपी एसटीएफ मामले के खुलासे में लगे हुए थे। उसी दौरान मंगलवार को पुलिस को 3 बदमाशों की लोकेशन का पता लगा। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उस इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में 3 बदमाशों को पैर में गोली लगी। पुलिस के अनुसार डकैती की वारदात में कुल 5 बदमाश शामिल थे। जिसमें से 3 को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और अब एक को एसटीएफ ने ढेर कर दिया। जबकि एक बदमाश ने पहले ही सरेंडर कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here