जमीन के नाम पर पुलिसकर्मी से 20 लाख की धोखाधडी

0
317

देहरादून। जमीन के नाम पर पुलिसकर्मी से 20 लाख की धोखाधडी में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कारगी निवासी शमशीर खान ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह पुलिस विभाग मे कार्यरत है तथा उसकी पहचान जान —पहचान दिलशाद पुत्र शमशाद निवासी—ब्रामणवाल द्वारा शफीक खान पुत्र रफीक खान उर्फ मिन्द्रा एवं कुर्बान पुत्र शफीक खान निवासी कैलाशपुर , पित्थोवाला से वर्ष 2020 में हुई थी । शफीक व कुर्बान द्वारा उसको यह बताया गया कि वह दोनों प्रोपर्टी डीलर है तथा सस्ती व बिना विवाद की प्रोपर्टी का क्रय तथा विक्रय करते हैं । जिसके बाद उसके द्वारा दोनों व्यक्तियों को अपने लिये आवासीय भूमि दिलाने को कहा तो उक्त व्यक्तियों द्वारा उसको एक प्लट आवासी भूमि हेतु सुद्धोवाला , में यह कहते हुए दिखाई गयी कि यह सम्पत्ति उनकी साली की है जो दिल्ली रहते हैं तथा उक्त प्लट भूमि की कीमत उसको तीस लाख रूपये बताई गयी जिसे खरीदने क्रय करने की सहमति उसके द्वारा दी गयी। उक्त प्लट की रजिस्ट्री उसकी पत्नि श्रीमती रूखसाना खातून के नाम पर इस लिये की जायेगी क्योंकि महिला के नाम पर रजिस्ट्री होने से रजिस्ट्री में कम खर्च आयेगा । जिसके बाद एक अनुबंध हुआ और उसने उनको पांच लाख रूपये दे दिये।ं जिसके बाद उन लोगों ने समय समय पर रूपयो की मांग करते हुए उससे बीस लाख रूपये ले लिये और रजिस्ट्री नहीं करायी जब उसने उनपर दबाव बनाया तो उन्होंने उसको चैक दे दिये जो बैंक ने खारिज कर दिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here