राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ

0
221

नरेन्द्र नगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविघालय नरेन्द्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय (दिन—रात) विशेष शिविर का शुभारम्भ विगत दिवस ग्राम सोनी के पंचायत भवन में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान चतर सिंह पुंडीर, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिंह पुंडीर और गाँव के वरिष्ठ नागरिक कुंवर सिंह पुंडीर द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
महाविघालय से शिविर हेतु प्रस्थान करते हुए स्वयंसेवियों को प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने शिविरार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में फैली सामाजिक बुराइयों जैसे नशा, बालिका शिक्षा के प्रति उदासीनता, दहेज प्रथा, एव पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। चतर सिंह पुंडीर ने छात्रों को शिक्षा के साथ स्वच्छता और साफ सफाई के विषय में समाज को जागरूक करने की बात कही।
इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह पुंडीर ने छात्र छात्रओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने अंदर सेवा भाव जागृत कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी हैं, तभी हम एक सशत्तQ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर के लक्ष्य जैसे पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, प्राकृतिक जल स्रोतो का संरक्षण, प्रोढ़ शिक्षा एव बालिका शिक्षा के विषय में स्वयंसेवियों को विस्तार से बताया और कहा कि हमने जो लक्ष्य निर्धारित किये है उन्हें हम मिलकर पूरा करेगें।
डॉ. उमेश चंद्र मैठानी ने छात्रों के साथ अपने अनुभव शेयर किये साथ ही कहा की इस तरह के आयोजन से हमें जीवन में बहुत कुछ नया सिखाने को मिलता हैं। साथ ही डॉव राजपाल सिंह रावत ने कहा कि हमे स्वम के साथ साथ अपने आस पास के आमजन को भी समाज सेवा कर्तव्य के प्रति जागरूक करना है।
इस मौके पर डॉ. हिमांशु जोशी, डॉव सुधा रानी, डॉव संजय महर, डॉव श्ौलजा रावत, डॉ. विजय प्रकाश, डॉव नताशा, डॉव चंदा नौटियाल, डॉव ईरा सिंह, डॉ. राकेश नौटियाल, डॉव जीतेन्द्र नौटियाल, डॉव विक्रम सिंह बर्त्वाल, अजय, भूपेंद्र, श्रीमती रमा बिष्ट आदि शिक्षक और सभी स्वयसेवी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here