लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण में मुख्य आरोपी का मामा गिरफ्तार

0
315

हरिद्वार। एसआईटी ने लेखपाल—पटवारी पेपर प्रकरण में मुख्य आरोपी के मामा को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसआईटी प्रभारी व एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि लेखपाल पटवारी पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी द्वारा अभी तक 12 आरोपियोंं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एसआईटी ने विवेचना से प्रकाश में आये आरोपी सुरेश उर्फ मनत्तू को हरिद्वार से दबोचा गया। सुरेश उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी संजीव दुबे का मामा है जिसके द्वारा मोटी रकम के लालच में बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 20 हजार रुपए एडवांस लिए गए थे।
रिजार्ट में आए अभियर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है। पूर्व में संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी), रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, राजपाल, संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे, रामकुमार, सोनू उर्फ खडकू, दीपक,. सौरभ,. अंकुश, अभयराम व सुरेश उर्फ मनत्तू को गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here