जालंधर। नशे के आदी एक व्यक्ति ने देर रात अपनी पत्नी, दो बच्चों व सास—ससुर को जिंदा जलाकर मार डाला। घटना के बाद से ही आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बीठला की एक महिला की शादी खुरश्ौदपुर के एक व्यक्ति काली से हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला का पति नशे का आदी है। जिसके चलते दोनों के बीच आये दिन मनमुटाव होता रहता था। नाराज महिला इन दिनों अपने मायके आई हुई थी। सोमवार रात को उसका पति काली उसे लेने आया लेकिन वह नही गयी जिसके बाद रात को सोते समय आरोपी काली ने घर के बाहर ताला लगाया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिससे उसकी पत्नी, दो बच्चों और सास—ससुर की मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू करने के साथ ही आरोपी काली की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार रात जब पूरा परिवार सोया हुआ था तो काली ने कमरे को बाहर से लॉक कर दिया। जिसके बाद उसने कमरे में पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। आग लगने और चीख—पुकार का भी काली को तरस नहीं आया। अपनी आंखों के सामने ही उसने अपनी पत्नी, बेटी, बेटा, सास और ससुर को जिंदा जला दिया। पड़ोसियों के मुताबिक काली ने आग लगाने के बाद चिल्लाते हुए कहा कि मैंने ही आग लगाई है। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।