तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रहे चार बच्चों को रौंदा

0
502

गोंडा। गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह स्‍कूल में पढ़ने जा रहीं दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की एक कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्च्यिों की बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे चौरी गांव के सूबेदार पुरवा निवासी कुछ बच्चे गांव के ही विद्यालय में पढ़ने जा रहे थे। इस बीच, गोंडा लखनऊ राजमार्ग को पार करते समय वे गोंडा से लखनऊ की तरफ जा रही एक कार की चपेट में आ गए।
उन्‍होंने बताया कि हादसे में सत्यम (10), तन्वी (सात) और शिवांजलि (11) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवांशी (14) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। शिवांशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तन्वी और शिवांजलि, शिवांशी की सगी बहनें थीं। शिवराज ने बताया कि इनमें दो बच्चे चौरी स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा दो जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सड़क हादसे के बाद एहतियातन घटनास्थल के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here