देश में 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ जीएसटी कलेक्शन

0
375


नई दिल्ली। देश में टैक्स कलेक्शन के मोर्चे पर शानदार खबर आई है। अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। ये अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन साबित हुआ है और अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1,51,718 करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हासिल किया गया था।
मासिक आधार पर देखें तो ये लगातार आठवां महीना है जब देश में जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। वहीं जीएसटी लागू होने के बाद से ये दूसरा मौका है जब किसी महीने में गुड्स और सर्विसेज टैक्स 1.4 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है। अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 1,51,718 करोड़ रुपये का रहा और इसमें से 26,039 करोड़ रुपये का सीजीएसटी रहा है। एसजीएसटी का योगदान 33,396 करोड़ रुपये का रहा है और आईजीएसटी का आंकड़ा 81,778 करोड़ रुपये का रहा है। इसमें 37,297 करोड़ रुपये के इंपोर्ट गुड्स का आंकड़ा रहा है। वहीं सेस 10,505 करोड़ रुपये रहा है जिसमें 825 करोड़ रुपये गुड्स इंपोर्ट से हासिल किए गए हैं। ये अभी तक का दूसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा रहा है। सितंबर 2022 में 8.3 करोड़ ई-वे बिल जेनरेट हुए हैं जो कि अगस्त के 7.7 करोड़ ई-वे बिल से अच्छी बढ़ोतरी माना जा सकता है। देश में जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर ये राहत भरी खबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here