नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी ने आज ‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर नल से जल पहुंचाने के अभियान को एक बड़ी सफलता करार दिया और कहा कि उनकी सरकार देश बनाने के प्रयासों के तहत वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का लगातार समाधान कर रही है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने वाला गोवा देश का पहला राज्य बना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आजादी के 7 दशकों में देश के सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास ही पाइप से पानी की सुविधा उपलब्ध थी। जब हमारी पार्टी सरकार में आई तब 16 करोड़ ग्रामीण परिवार ऐसे थे, जिन्हें पानी के लिए बाहर के स्त्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता था। इतनी बड़ी आबादी को संघर्ष करते नहीं छोड़ सकते थे, इसलिए हमने लालकिले से घोषणा की थी कि हर घर जल पहुंचाया जाएगा। इसको लेकर 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। कोरोना महामारी की रुकावटों के बावजूद इस अभियान की गति धीमी नहीं पड़ी। बीते 7 दशकों में जितना काम हुआ उससे दो गुने से अधिक काम देश ने बीते 3 साल में कर दियाखा। यही मानव केंद्रित विकास का उदाहरण है, जिसकी बात मैंने स्वतंत्रता दिवस पर लालिकले से इस बार की थी।