गुलाम नबी आजाद ने बनायी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’

0
200

जम्मू। हाल ही में कांग्रेस को अलविदा कहने वाले दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी के नाम की घोषणा की। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ रखा है। उन्होंने 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गुलाम नबी आजाद ने अपनी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ के झंडे का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि सरसों का रंग रचनात्मकता और विविधता में एकता को इंगित करता है, सफेद शांति को इंगित करता है और नीला स्वतंत्रता, खुली जगह, कल्पना और समुद्र की गहराई से आकाश की ऊंचाइयों तक की सीमाओं को इंगित करता है। आजाद ने कहा कि चुनाव में टिकट बांटने के दौरान हम युवाओं और महिलाओं को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व देंगे। आजाद 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे हैं।
पार्टी लॉन्च से पहले आजाद ने कहा था कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनके राजनीतिक दल की पहली इकाई जम्मू-कश्मीर में बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी पूर्ण राज्य का दर्जा, भूमि का अधिकार और मूल निवासी को रोजगार की बहाली पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग हमें (मुझे और मेरे समर्थकों को जिन्होंने पार्टी छोड़ दी है) बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी पहुंच कंप्यूटर ट्वीट तक सीमित है। कांग्रेस की आलोचना करते हुए आजाद ने कहा कि कांग्रेस हमारे खून से बनी है, कंप्यूटर से नहीं, ट्विटर से नहीं। लोग हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी पहुंच कंप्यूटर और ट्वीट तक सीमित है। यही कारण है कि कांग्रेस कहीं नहीं है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पहली जनसभा जम्मू के सैनिक कॉलोनी में की। कांग्रेस पर तंज कसते हुए आजाद ने कहा कि कांग्रेस के लोग अब बसों में जेल जाते हैं, डीजीपी या कमिश्नर को बुलाते हैं, अपना नाम लिखवाते हैं और एक घंटे के भीतर चले जाते हैं। यही कारण है कि कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here