गंगा में डुबकी लगाने पर बैन

0
405

हरिद्वार की सीमाएं सील, ऋषिकेश में लगा प्रतिबंध

हरिद्वार। कल मकर सक्रांति पर्व पर श्रद्धालु गंगा में श्रद्धा की डुबकी नहीं लगा सकेंगे। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा गंगा के सभी घाटों पर स्नान पर रोक लगा दी गई है।
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस साल कल आयोजित होने वाले मकर संक्रांति स्नान और मेले पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है तथा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बॉर्डर से वापस लौटाया जा रहा है। हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगा घाटों पर कल मकर संक्रांति के अवसर पर किसी भी श्रद्धालु को स्नान करने की अनुमति नहीं होगी।
मेला प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 6 जोन और 11 सेक्टरों में बांटा गया है। सिटी मजिस्ट्रेट को हर की पैड़ी का प्रभारी बनाया गया है। सभी जोन और सेक्टरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बाहर से किसी भी श्रद्धालु को हरिद्वार आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सभी जिला सीमाओं पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। आने जाने वालों की सघन जांच की जा रही है तथा बाहर से आने वाले लोगों को सीमा से ही लौटाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है बीते 1 सप्ताह से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। बीते कल उत्तराखंड में 24 घंटों में 3000 के आसपास नए मामले सामने आए थे। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा यह कड़े कदम उठाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मकर सक्रांति के महापर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं। तथा इस अवसर पर गंगा स्नान का अपना अलग आध्यात्मिक महत्व है। लेकिन कोरोना इस बार आस्था पर भारी पड़ रहा है।


राज भवन में प्रवेश पर रोक
देहरादून। उत्तराखंड राजभवन में 2 दिन के लिए प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह रोक कोरोना के कारण लगाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजभवन में प्रवेश पर आम आदमी के लिए 2 दिनों की रोक लगा दी गई है। आज राजभवन को सैनिटाइज किया जा रहा है यह रोक कोरोना की रोकथाम के कारण लगी है, जो आज और कल जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here