हरिद्वार। तीन माह पहले सिडकुल क्षेत्र में हुए अकिंत हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की यह वारदात केवल पांच हजार की उधारी न लौटा पाने के चलते अंकित के दोस्त द्वारा ही अंजाम दी गयी थी।
हत्या की यह घटना 13 जून की हैै। पुलिस के अनुसार हरिद्वार के लेबर चौक सिडकुल में अंकित नाम के एक व्यक्ति की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मृतक अंकित अमरोहा का रहने वाला था और सिडकुल में एक फैक्टरी में काम करता था। उसकी हत्या के बाद उसके परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद से पुलिस लगातार हत्यारें की खोजबीन में जुटी हुई थी। पुलिस ने इस हत्या के खुलासे के लिए हर एंगल से छानबीन की लेकिन पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पा रही थी। तीन माह से पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इन सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को सफेद टीशर्ट में एक संदिग्ध दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने अंकित के ही दोस्त सुनील मिश्रा को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया। पहले सुनील पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन बाद में सख्ती करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार अंकित ने अपने दोस्त सुनील मिश्रा से मई के महीने में पांच हजार उधार लिए थे, तब अंकित ने कहा था कि वह एक माह में उसके रुपये वापस लौटा देगा। लेकिन जब एक माह बाद भी अंकित ने रुपये वापस नहीं लौटाए और अंकित रुपये लौटाने के लिए आनाकानी करता रहा। एक दिन दोनों के बीच पांच हजार के लिए लड़ाई हो गई और सुनील ने बेरहमी से अंकित की हत्या कर दी। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।