कार व ट्रक की टक्कर में पिता व दो पुत्र सहित चार की मौत

0
176

सीतापुर/उधमसिंहनगर। सड़क दुर्घटना में देर शाम उल्टी दिशा से आ रही कार के ट्रक से टकराने पर पिता—दो पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज एक ही परिवार के चार लोग ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार द्वारा अयोध्या के सोहावल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि खैराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर समदेपारा मोड़ के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गयी। देर शाम हुई इस दुर्घटना के बाद पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने चारों कार सवारों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। विगवाड़ा में स्थित रायल रेजीडेंसी में रामदास मौर्य (57) अपने परिवार के साथ रहते थे। बृहस्पतिवार को रुद्रपुर के एमबी टाउन कॉलोनी में रहने वाले उनके जीजा के बेटे की बरात फैजाबाद गई थी। सुबह छह बजे रामदास अपने बेटे अविनाश (30), अंकुर (25) और रिश्तेदार लेखराज (50) के साथ कार से बारात के लिए निकले थे। हादसे की जानकारी पाकर मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सभी की शिनाख्त की। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इनकी कार उल्टी दिशा से जा रही थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here