देहरादून। नागाघेर रानीपोखरी में आज सुबह एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या हो जाने से सनसनी फैल गयी। वहशी हत्यारा परिवार का ही सदस्य है जिसने अपनी मां, पत्नी व तीन बेटियों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना रानीपोखरी पुलिस को सूचना मिली कि नागाघेर रानी पोखरी में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हत्यारे को गिरफ्तार कर उसके पास से आलाकत्ल चाकू को बरामद कर लिया है। हत्यारोपी महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश है जिसने अपनी माता, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या कर दी है। मृतकों के नाम बीतन देवी (मां), नीतू देवी (पत्नी) अपर्णा(पुत्री), अन्नपूर्णा ( पुत्री) व स्वर्णा उर्फ गुल्लों ( पुत्री) बताये जा रहे है। बहरहाल पुलिस हत्यारोपी से हत्या के कारणों के विषय में पूछताछ कर रही है।