फिट इंडिया दौड़ प्रतियोगिताः बालिका वर्ग में अंजलि व बालक वर्ग में सागर ने मारी बाजी

0
376


नरेन्द्र नगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविघालयय नरेन्द्र नगर (टिग.) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉव संजय कुमार के नेतृत्त्व में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत आयोजित 200 मी. दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अंजलि बीएससी द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, सानिया बीए प्रथम वर्ष द्वितीय एवं खुशी बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही, वही बालक वर्ग में सागर बी ए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, सोहन बीए पर्यटन द्वितीय स्थान जबकि देवेन्द्र एवं अमित ने संयुत्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

फिट इंडिया दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार उभान ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर प्राचार्य ने सभी छात्र / छात्राओं को शुभकामनायें दी और कहा कि छात्र / छात्राओं को शारीरिक रूप और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए इस तरह की गतिविधियों में प्रतिभाग आवश्यक है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि फिट इंडिया दौड़ प्रतियोगिता के प्रति छात्र/ छात्राओं में भारी उत्साह दिखाया। प्रतियोगिता का समापन विजेता प्रतिभागियों को कॉलेज के प्राचार्य द्वारा प्रमाण—पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
निर्णायक मण्डल बालक वर्ग में डॉ. सपना कश्यप, डॉ. सृचना सचदेवा, डॉव विजय प्रकाश, डॉ. राजपाल सिंह रावत, डॉ. हिमांशु जोशी, तथा बालिका वर्ग में डॉ. सुधा रानी, डॉव श्ौलजा रावत, डॉ. चंदा नोटियाल, डॉ. जितेन्द्र नोटियाल और श्रीमती बबिता भटृ सदस्य रहें।
इस अवसर पर डॉ राकेश नौटियाल, डॉ देवेन्द्र कुमार, सूरबीर दास, विशाल त्यागी, मुनेन्द्र कुमार, गणेश पाण्डेय, दीपक लाल शाह, शिशु पाल, शीश पाल, अजय, भूपेंद्र, मनीष एवं सभी छात्र / छात्राएं उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here