नैनीताल। मीडिया सेंटर हल्द्वानी में शॉट सर्किट के चलते आज भीषण आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि सेंटर पर मौजूद जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जब कर्मचारी मीडिया सेंटर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मीडिया सेंटर में से धंुआं निकल रहा है। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पहले तो लोगों को मौके से हटाया और कड़ी मशक्कत के बाद मीडिया सेंटर में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में मीडिया सेंटर में रखे जरूरी दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं।