. लाखों के जेवरात, नगदी व अन्य सामान बरामद
देहरादून। फेरी की आड़ में बंद घरों का ताला तोड़ लाखों का माल चुराने वाले दो अंर्तराज्यीय शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व लाखों के जेवरात तथा नगदी भी बरामद की है।
मामला रायपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 18 सितम्बर को भगवानदास निवासी तपोवन इन्कलेब आमवाला द्वारा थाना रायपुर में तहरीर देकर बताया गया कि 16 सितम्बर को वह परिजनों सहित किसी कार्यवश बाहर गये हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी नगदी तथा घरेलू सामान चोरी कर लिया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अभी चोरों की तलाश में जुटी ही थी कि 19 सितम्बर को थाना रायपुर पर विनोद कुमार वर्मा पुत्र अनन्तराम वर्मा निवासी फ्रैन्डस एन्क्लेव ग्राम डान्डा खुदानेवाला द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि वह 11 सितम्बर को बाहर गये हुए थे। जब वह 18 सितम्बर को वापस आये तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर लाखों की ज्वैलरी व नगदी चुरा ली गयी है। रायपुर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस ने सर्तकता बरतते हुए चोरों की तलाश तेज कर दी। जांच में जुटी पुलिस टीम को इस बीच पता चला कि दोनों चोरियों में बाइक सवार दो फेरी वालों का हाथ है। जिस पर पुलिस ने उन्हे कल देर शाम चूना भट्टा से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बाइक व चोरी किये गये लाखों के जेवरात व नगदी बरामद कर ली। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम मो. आमिर पुत्र मो. मुस्तकीम निवासी मुजफ्फरनगर व हाल चूना भट्टा तथा मुस्तकीम उर्फ सलमान निवासी मेरठ बताया। बताया कि आमिर जो मोटर साईकल से फेरी करने के आड़ मे बन्द मकानों की रेकी करता है तथा उन्हे चिन्हित कर अपने साथी मुस्तकीम को मेरठ से बुलाता है। जिसके बाद दोनो सही मौका देखकर रात को बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते है।