नैनीताल। तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज में देर रात रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक मादा हाथी घायल हो गयी है, सूचना मिलने पर वन विभाग द्वारा घायल हाथी को उपचार के लिए ट्रॅकुलाइजर करने के प्रयास किया जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात दिल्ली जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस लालकुआं से करीब 2 किलोमीटर आगे पहुंची थी कि टांडा रेंज में रेलगाड़ी के आगे एक मादा वयस्क हाथी आ गयी। रेलगाड़ी के लोको पायलट ने ब्रेक लगाने के प्रयास किया परंतु तब तक हाथी रेलगाड़ी की चपेट में आ गया था, जिससे हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। टाटा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि हाथी को ट्रॅकुलाइजर करने के प्रयास किया जा रहे हैं, जिसके बाद उसका उपचार किया जाएगा।