पुलिस ने कबाडियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश
देहरादून। पुलिस ने कबाडी व स्क्रैप खरीदने वालों के साथ बैठक कर फेरी वालों का सत्यापन कराने के निर्देश दिये।
आज यहां डोईवाला कोतवाली में क्षेत्र के सभी कबाडी व स्क्रैप खरीदने वालों के साथ पुलिस ने बैठक की। बैठक में कई समस्याएं बतायी गयी तथा पुलिस को सुझाव भी दिये गये। पुलिस ने कबाडियों की समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। बैठक में सभी को निर्देश दिये गये कि सभी कबाडी अपनी—अपनी दुकानों पर फेरी का कार्य करने वालों का सत्यापन पांच दिन में करा लें। यादि कोई कबाड, स्क्रैप बेचने वाला व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होता है तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने निर्देश दिये कि सभी अपनी—अपनी दुकानों पर रजिस्टर रखेंगे जिसमें फेरी व सामान बेचने वालों का विवरण अंकित करवाएंगे। इसके साथ ही फेरी करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन निर्धारित तिथि पर नहीं कराया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने निर्देश दिये कि यदि कोई व्यक्ति दूसरे क्षेत्र से आकर थाना क्षेत्र में फेरी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को देंगे तथा अपनी दुकानों के आसपास किसी भी प्रकार का अतिव्रQमण नहीं करेंगे अन्यथा सम्बन्धित े विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी।