फेसबुक फ्रेन्ड ने गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगे 9 लाख 30 हजार रूपये

0
312

देहरादून। अमेरिका के फेसबुक फ्रेन्ड ने गिफ्ट भेजने के नाम पर नौ लाख 30 हजार रूपये ठग लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ विहार कंडोली निवासी श्रीमती भागीरथी पोखरियाल ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि लगभग दो माह पहले डा. टोनी मार्क के नाम, जिसने अपने आपको अमेरिका का निवासी बताया, से उससे एक फेसबुक फ्रेन्ड रिक्वेस्ट आई जिसे उसने स्वीकार कर लिया और उससे फेस बुक पर अच्छी दोस्ती हुई। उसके बाद वह फेस बुक व वाटस ऐप पर बात व चेट करने लगा। जिसके बाद उसने एक दिन उससे कहा कि वह उसको एक गिफ्ट भेज रहा है जो कि दिल्ली ऐयरपोर्ट पर अगले दो से तीन दिन में पहुँच जाएगा। उसके बाद 14 दिसम्बर 2023 को लगभग सुबह 11 बजे फोन आया कि वह इन्द्रा गांधी ऐयर पोर्ट से बोल रहे है। उससे पूछा गया कि क्या वह डा.0 टोनी मार्क को जानते हो, उन्होने उसके नाम पर पार्सल भेजा है। जिसमें बहुत सारा सामान है जिसके लिए उसको कस्टम ड्यूटी के रूपये 25 हजार रूपये चुकाने पड़ेगे तब ही वह उसका पार्सल भेज पाएंगे। उसके द्वारा 25 हजार रूपये भेजे गये। उसके बाद दूसरे मोबाइल नम्बर से 15 दिसम्बर 2023 को कोल आई और उसको उसको 60,000 रुपये और देने को कहा गया। जिसके बाद उससे विभिन्न टैक्स व अन्य कारण बताकर उससे 9 लाख 30 हजार ले लिये। जिसके बाद उनके द्वारा उससे फिर से 9,80,000 रूपये की मांग की गयी तब उसको कुछ शक हुआ और उसने अपने आस पास इधर के लोगो से पता लगाया तो पता चला कि उसक साथ फर्जी फेसबुक प्रQैड बनकर ठगी की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here