जमीन के नाम पर ठगे 50 लाख रूपये

0
649

देहरादून। जमीन के नाम पर 50 लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भानियावाला निवासी गुंजन सिंह ने डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके भगवान सिंह पुत्र छित्तर सिंह निवासी वार्ड नं. कान्हरवाला भानियावाला, से नजदीकी पारिवारिक सम्बन्ध काफी समय से है भगवान सिंह द्वारा उससे कहा गया कि वह सम्पत्ति 06 बीघा स्थित कान्हरवाला तहसील डोईवाला का मालिक स्वामी है एवं उक्त सम्पत्ति उसकी पत्नी श्रीमती सन्तोष सैनी के नाम पर है और उससे उक्त भूमि को व्रQय करने का प्रस्ताव रखा। उक्त भूमि की कीमत 95 लाख रूपये प्रति बीघा की दर से तय पाया गया। जिसके बाद उसने उसको पचास लाख रूपये अग्रीम देकर उसका एग्रीमेन्ट करा लिया। कुछ समय बाद भगवान सिंह ने उसको कहा कि वह एग्रीमेन्ट उसको वापस कर दे तथा उसके बदले वह उसको एक करोड रूपये के चैक दे देगा। उसने उसको एग्रीमेन्ट की मूल प्रति वापस कर दी तथा भगवान सिंह ने उसको चैक दे दिये। लेकिन जब उसन ेचैक बैंक में लगाये तो सारे चैक बाउंस हो गये। उसने जब इस विषय पर भगवान सिंह से बात की तो उसने उसके साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उसको पता चला कि भगवान सिंह व उसकी पत्नी ने उसके साथ धोखाधडी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here