एनकाउंटर में मोस्ट वांटेड आतंकी मुश्ताक सहित दो आतंकी ढेर

0
665

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को एक एनकाउंटर में बड़ी सफलता मिली है। पुलवामा के पंपोर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। ताजे आपडेट के मुताबिक सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी मुश्ताक खांडे को मार गिराया है। कश्मीर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुश्ताक दो पुलिस कांस्टेबल की हत्या में शामिल था।
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। इसके साथ ही आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद हुई है। इलका में तलाश अभियान जारी है।
पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकी मुस्ताक खांडे ने श्री नगर के बघाट में २ पुलिस कर्मियी मोहम्मद यूसुफ और सीटी सुहैल की उस समय हत्या कर दी थी जब वे पंपोर के दंगबल में चाय पी रहे थे। इसके अलावा भी दोनों आतंकी कई अन्य अपराधों में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here