लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हाथी की चहलकदमी से मचा हड़कंप

0
345

देहरादून। डोईवाला के लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक हाथी जंगल से चहलकदमी करता हुआ टै्रफिक के बीच आ धमका। हालांकि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन जब तक हाथी सड़क में रहा लोगों की सांसे थमी रही।
टोल प्लाजा के समीप हाथी आने की यह घटना कल देर शाम लगभग सात बजे की है। जानकारी के अनुसार कल शाम हाथी जगंल की ओर से सड़क पर मौजूद ट्रैफिक के बीच आ गया और वाहनों की आवाज के बीच वह डिवाइडर को पार करता हुआ सड़क के दूसरे किनारे से जगंल में चला गया। इससे वहां से आने जाने वाले यात्रियों की हाथी को देखकर हालत पतली हो गई क्योंकि यह हाथी टोल प्लाजा के बेहद नजदीक के जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हाथी जंगल से निकल कर सड़क पर आया उस समय एक व्यक्ति सड़क पर जा रहा था। वह हाथी को अपने बेहद करीब देखकर सड़क पर दौड़ पड़ा और किसी तरह से उसने भाग कर अपनी जान बचाई।
हालांकि कौतूहलवश कई वाहनों के लोग हाथी को देखने के लिए वाहनों से बाहर भी निकल आए। जिसके बाद यह हाथी जंगल के एक किनारे से मुख्य हाईवे पर आने के बाद उसके डिवाइडर को पार करता हुआ जंगल के दूसरे किनारे पर चला गया। हाथी को वहंा से गुजरने के बाद वाहनों में बैठे यात्रियों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि लच्छीवाला टोल प्लाजा एलिफेंट कॉरिडोर की जमीन पर बनाया गया है इसलिए आए दिन खास तौर पर गर्मियों में इस मार्ग पर हाथियों की आवाजाही बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here