आईपीएल में सट्टा लगा रहे छह लोग गिरफ्तार

0
286

नौ मोबाइल व 25 हजार 900 रूपये बरामद

देहरादून। पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगा रहे नौ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ मोबाइल व 25 हजार 9 सौ रूपये बरामद लिया। बैक खातों में पडे लाखों रूप प्रिQज करा दिये।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम को सूचना प्राप्त हुयी की लक्ष्मी देवी स्कूल से पहले रोड़ के किनारे एक घर के बरामदे में कुछ लोग खड़े होकर आईपीएल मैच में आँनलाईन सटृा लगा रहे है। सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा पुलिस टीम गठित कर लक्ष्मी देवी स्कूल से पहले रोड़ के किनारे पहुंचे तो एक घर के बरामदे में हल्की लाईट की रोशनी में 06 लड़के खडे थे, जो एक दूसरे से 500 व 1000 रुपये ऑनलाइन लगाने की बाते कर रहे थे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त 06 लडकों को मौके पर पकड लिया। जिनका नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो उन लड़को ने अपने नाम इरशाद खान पुत्र निजाम खान निवासी गली नं0 15 भगत सिंह कालोनी अधोईवाला, सलीम पुत्र अकबर निवासी लास्ट इंदर रोड़ पूरण बस्ती थाना रायपुर, आसिफ पुत्र अंजार निवासी लास्ट इंदर रोड़ संजय काँलोनी, शोयब पुत्र मौहम्मद अनवर निवासी गली नं0 09 भगत सिंह कालोनी, वसीम पुत्र महबूबा निवासी भगत सिंह चौक अधोईवाला, योगेश वर्मा पुत्र राज कुमार वर्मा निवासी 64/1 चन्दन नगर निकट एचपी पेट्रोल पम्प,बताया। जिनके कब्जे से आनलाईन सटृा लगाने में इस्तेमाल किये जा रहे कुल 09 मोबाइल फोन व 25900 रूपये नगद बरामद किये गये व आरोपियों के पांच खातों में सटृे के कुल सात लाख पैंसट हजार रूपये फ्रीज कराये गये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लोग मोबाईल फोन के जरिये गो एक्सचेंज की साईट पर जाकर आँनलाईन सटृा खिलवाते है तथा अपने नीचे के लोगो से पैसे लेकर बुकी का काम करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here