धार्मिक स्थलों पर सक्रिय टप्पेबाज गैंग के आठ सदस्य गिरफ्तार

0
346

टिहरी गढ़वाल। चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थ स्थलों पर आने वाले यात्रियों के साथ टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने आठ बदमाशों को तीन चाकुओ, वायर कटर, ब्लेड कटर व चोरी के हजारों रूपये सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार टप्पेबाजी गैंग यूपी का बताया जा रहा है जो पहले भी उत्तराखण्ड के कई थाना क्षेत्रों में टप्पेबाजी की घटनाओं में जेल की हवा खा चुके है।
जानकारी के अनुसार तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर व टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा विभिन्न मंदिरों व घाटों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। गहन विश्लेषण करने पर पुलिस को पता चला कि मन्दिरों व घाटों पर होने वाली टप्पेबाजी की घटनाओं में यूपी के कई गैंग सक्रिय है जो चार धाम के तीर्थ स्थलों पर चोरी आदि की घटनाओं के लिये टोली बनाकर आये हुये है।
पुलिस ने जब इनके बारे में छानबीन की तो इस दौरान पुलिस ने एक सूचना के आधार पर दयानन्द घाट मुनिकीरेती पर चोरी की योजना बनाते हुये आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चाकू, घटनाओं में प्रयोग वाले उपकरण व हजारों की नगदी बरामद की। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र स्व. खेदू प्रसाद, बाबूराम पुत्र रामअच्छेवर, राधेश्याम पुत्र वासुदेव, अमृत लाल पुत्र भगवती प्रसाद, रविन्द्र कुमार पुत्र सदल, अमरजीत पुत्र रामचन्द्र, अशोक कुमार पुत्र रामयश व सरोज कुमार पुत्र खेदू प्रसाद निवासी जिला गोण्डा उ.प्र. बताया। बताया कि हम लोग यात्रा सीजन व त्यौहारों के अवसर पर तीर्थ स्थलों पर आते है तथा घाटों पर घूमकर मौका देखकर स्नान कर रहे यात्रियों के कपडे व बैग चोरी कर ले जाते है। हम अधिकतर तीन—तीन की टोली बनाकर घूमते है। हमें चोरी में जो भी पैसा व जेवरात मिलता है हम उसे आपस में बांट देते है। हमारे तरह के कई गैंग अन्य धार्मिक स्थलों पर सक्रिय है। पुलिस के अनुसार इस गैंग द्वारा वर्ष 2008 व वर्ष 2017 में भी थाना ऋषिकेश एवं थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here