कांग्रेस नेता के घर ईडी की छापेमारी, हड़कंप

0
216

देहरादून। कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर पर आज सुबह ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस दौरान ईडी ने वहंा रखे दस्तावेज खंगाले और जांच शुरू कर दी, जिससे मौके पर हड़कंप मचा हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 5 बजे ईडी की टीम सीआईएसएफ को साथ लेकर पटेलनगर स्थित चमन विहार पहुंची। ईडी की टीम के वहंा पहुंचते ही मौके पर हड़कंप मच गया। छापेमारी की यह कार्यवाही कांग्रेस नेता राजीव जैन के यहंा हुई है। जो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी बताये जाते है और उनका शहर में प्रापर्टी से जुड़ा बड़ा कारोबार है। बहरहाल ईडी की टीम ने कांग्रेस नेता के घर पहुंचते ही वहंा सर्च आप्रेशन करते हुए दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता प्रापर्टी के कारोबार से भी जुड़े हुए है और उनके दो घर दिल्ली में भी बताये जा रहे है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम अलग अलग 18 गाड़ियों से यहां रेड करने पहुंची थी। प्रवर्तन निदेशालय की टीम के साथ ही सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ भी साथ में गई है। समाचार लिखे जाने तक ईडी का सर्च आप्रेशन जारी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here