उधमसिंहनगर। पुलिस मुठभेड़ में देर रात एक बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उसका उपचार जारी है। गिरफ्तार बदमाश पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है।
जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 11 बजे एसओजी काशीपुर एवं कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा चैंकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान संयुक्त टीम को बाइक सवार एक संदिग्ध आता हुआ दिखायी दिया। टीम ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो बाइक चालक द्वारा पुलिस को जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही के दौरान बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे पुलिस ने दबोच लिया, बाइक सवार बदमाश का नाम मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधमसिंह नगर हैं। जिसके कब्जे से स्मैक व तमंचा मय कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ से पता चला कि इस बदमाश पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।





