हल्द्वानी। बनभूलपुरा में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने खुद ब्लेड द्वारा अपने हाथों से अपनी ही गर्दन को काट दिया। मामले में जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक काफी मात्रा में उसका खून बह चुका था और युवक वहीं सड़क पर गिर पड़ा। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल युवक नशे का आदि बताया जा रहा है जो इन दिनों मानसिक रूप से भी बीमार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्रांर्तगतं जीनत टेंट हाउस के समीप आज सुबह एक युवक पहुंचा जिसका नाम मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद उमर निवासी बादली टांडा निकट नगर पालिका जिला रामपुर व ससुराल ताज मस्जिद के पास बताया जा रहा है। वहंा पहुंचते ही युवक द्वारा ब्लेड से बीच सड़क पर अपना गला रेत दिया गया। अचानक एक युवक द्वारा ब्लेड से अपना गला काटने के बाद आस—पास हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उस युवक को अस्पताल पहुंचा दिया। जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रिजवान पुत्र मोहम्मद उमर पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल मलिक का बगीचा इंदिरानगर ने आया हुआ था। जिसने आज सुबह एक दुकान से ब्लेड खरीदकर अपने गले की नस को काट दिया गया। पुलिस छानबीन में यह भी पता चला है कि रिजवान नशे का आदि था तथा रिजवान इन दिनों वह मानसिक रोग से भी गुजर रहा था।