रात के अंधेरे में पांच पेटी शराब सहित “दीपक” गिरफ्तार

0
375

हरिद्वार। रात के अंधेरे में शराब तस्करी कर रहे ट्टदीपक’ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से पांच पेटी अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है।मामला सिटी हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र का है जहां कोतवाली पुलिस ने बीती देर रात आनन्द वन समाधि के पास चैकिंग के दौरान लाजवाब टी—स्टाल के सामने संदिग्ध हुंडई सेंट्रो को रोककर उक्त कार की तलाशी ली तो उसमें रखी 5 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। दिल्ली के नंबर प्लेट लगी उक्त कार को हरियाणा निवासी युवक चला रहा था। बरामद शराब के परिवहन के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चला रहे दीपक नामक शख्स को हिरासत पुलिस लेकर उसके खिलाफ कोतवाली नगर हरिद्वार मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here