आम जन के लिए भी उपलब्ध कराये उत्तराखण्ड निवासः धामी

0
492

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास आम जन के लिए भी उपलब्ध किये जायेगे।आज यहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड निवास आम जन के लिए भी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सीएम ने प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए कहा कि उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित किया जाए और उत्तराखंड के आम व्यक्ति को भी उपलब्धता के आधार पर वहां कक्ष मिल सके ऐसी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने दरों का भी पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिए है।विदित हो कि राज्य सम्पत्ति विभाग की ओर से जारी आदेशों में कहा गया था कि दिल्ली मे बनाये गये नये उत्तराखण्ड निवास में केवल नेता और आला अफसरो को ही ठहरने की सुविधा मिलेगी बाकी के लिए यहंा प्रवेश नहीं रहेगा। राज्य सम्पत्ति विभाग ने इसके लिए रेट लिस्ट और ठहरने के पात्र लोगों की सूची जारी कर दी गयी थी। जिसमें उत्तराखण्ड शासन या सरकारी विभागों की बैठक निशुल्क कराये जाने की व्यवस्था थी निगमो या समितियों की बैठक के लिए 15 हजार रूपये प्रतिदिन कार्यक्रम देने होगें जबकि अन्य को 35 हजार देने होगें। शासन के इन फैसलों पर सवाल खड़े हुए तो सीएम धामी ने इन्हे पलटते हुए अब उत्तराखण्ड निवास आम जन के लिए भी उपलब्ध कराने की बात कहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here