लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को तीन दिनों के भीतर बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स का नाम शाहिद खान बताया गया है। जिसके बाद यूपी पुलिस, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में लग गई है। वहीं, मामले की छानबीन में पुलिस के साथ-साथ साइबर और सर्विलांस सेल की टीमें भी जुटी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धमकी यूपी 112 हेडक्वार्टर के व्हाट्सएप नंबर पर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक, यूपी 112 हेडक्वार्टर में ऑपरेशन कमांडर के पद पर तैनात सुभाष कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया है, जिसमें शाहिद खान नामक शख्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही सीएम योगी को धमकी देने वाले को अरेस्ट कर लिया जाएगा। बता दें कि 11 दिसंबर, 2020 को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस सेवा डॉयल 112 के व्हाट्सअप पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस धमकी भरे संदेश में आपत्तिजनक भाषा और गलियों का प्रयोग भी किया गया था।